संभाग स्तरीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हार्दिक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन
देवास: हिन्द फौज कमांडर CSM जितेंद्र गोस्वामी एवं हार्दिक पब्लिक स्कूल के संचालक लखन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में चल रही संभाग स्तरीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधितव करते हुए। हार्दिक पब्लिक स्कूल की कक्षा 8th की छात्रा आकृति पिता अजय बिरगडे ने 600 मीटर रेस में गोल्ड मेडल एवं 7th की छात्रा सोनम पिता जितेंद्र प्रजापति ने 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीत कर देवास का नाम किया रोशन। इनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक पब्लिक स्कूल के साथ देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं हिन्द फौज द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

0 Comments