देवास - समावेशित शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर, एल्मिको उज्जैन के सहयोग से जिला चिकित्सालय स्थित नर्सिंग कॉलेज कैम्पस में आयोजित किया गया। चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर जनपद शिक्षा केंद्र देवास , नगर पालिका निगम एवं जनपद पंचायत देवास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। जांच व परिक्षण शिविर में शून्य से 18 वर्ष तक के 124 बच्चों का परीक्षण किया गया शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा परिक्षण व एल्मिको उज्जैन की टीम द्वारा अस्थिबाधित,श्रवण बाधित ,दृष्टिबाधित तथा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का परीक्षण एवं मूल्यांकन उपरांत उपकरण हेतु अनुशंसा की गई।
शिविर में जिला परियोजना समन्वयक अजय मिश्रा, एपीसी रेणु गुप्ता, प्रोग्रामर शीतल मालवीय, बीआरसी किशोर वर्मा, नगर निगम प्रभारी राघवेन्द्र सेन,एम आर सी भारती चौहान चिकित्सा दल के सदस्य एवं एल्मिको उज्जैन की टीम उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को भोजन के साथ परिवहन राशि प्रदान की गई।
शिविर संबंधित समस्त व्यवस्था में गगन तिवारी, कीर्ति तेलंग, दिनेश परमार, करणसिंह चौधरी, सुरेशचंद्र सुनानिया, चन्दरसिंह भानोदिया,शकुंतला मालवीय,सीमा पाण्डे,सुलन चौधरी, प्रेमलता परमार , विशाल गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments