विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय देवास में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
देवास: (शकील कादरी) सिविल सर्जन डॉ आर .पी. परमार ने बताया कि 08 सितंबर 2025 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय देवास में फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, उपचार, परामर्श एवम फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के माध्यम से फिजियोथेरेपी सेवाएं दी गई। वृद्धजन स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय डॉ.बी.आर. शुक्ला ने बताया कि वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 304 मरीजों ने जांच उपचार और परामर्श लिया इसमें फिजियोथेरेपी के 60 ,उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन के 70 ,डायबिटीज मैलिटस के 32, हृदय संबंधी समस्या के 5,हड्डी रोग के 100 अन्य समस्याएँ के 37 मरीजों को सेवाए दी गई और स्वास्थ्य एवम उपचार सम्बन्धित जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दिए गए ।
डॉ. शुक्ला ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर बताया कि थेरेपी ने अनगिनत लोगों को चोट, बीमारी या सर्जरी के बाद ताकत, गतिशीलता और आत्मविश्वास वापस पाने में मदद की है। यह सिर्फ़ पुनर्वास से कहीं ज़्यादा, आत्मनिर्भरता बहाल करने और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक ज़रिया है। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस हर साल 8 सितंबर को इस क्षेत्र के महत्व को पहचानने और इसके पीछे के पेशेवरों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। इस विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर, हम उन फिजियोथेरेपिस्टों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं जो स्वास्थ्य लाभ की यात्रा में सहयोग देने, पुरानी बीमारियों का प्रबंधन करने और स्वस्थ, ज़्यादा सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। फिजियोथेरेपिस्ट इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, व्यायाम योजनाएँ बनाकर जो उनकी शक्ति, संतुलन और गतिशीलता में सुधार करती हैं। ये हस्तक्षेप वृद्धों को अपनी गतिविधियों में आत्मविश्वास बनाए रखने, चोट लगने के जोखिम को कम करने और अपनी पसंदीदा गतिविधियाँ जारी रखने में मदद कर सकते हैं।


0 Comments