मीना बाजार का आयोजन बीमा रोड सरस्वती शिशु मंदिर सीबीएससी स्कुल मुखर्जी नगर के सामने भूमि पर किया जावेगा,,
परम्परा रहेगी कायम विधायक राजे के नेतृत्व मे होगा आयोजन .. महापौर गीता अग्रवालदेवास। नगर निगम देवास के द्वारा परम्परा अनुसार 89 वीं दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार का अयोजन इस वर्ष बीमा रोड मुखर्जी नगर नारायणदास मुंदडा चैराहा सरस्वती शिशु मंदिर सीबीएससी स्कुल के सामने शासकीय भूमि पर किया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन के स्थल को लेकर जिला कलेक्टर ऋतुराजसिह से विस्तृत चर्चा कर प्रदर्शनी के आयोजन हेतु भूमि की मांग प्रशासन स्तर पर कर उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा नगर निगम के आवेदन पर वार्ड 13 स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 681/1 (एस) बीमा रोड नारायणदास मुंदडा चैराहा न्यू मुखर्जी नगर देवास की शासकीय भूमि पर कलेक्टर देवास के द्वारा प्रदर्शनी के आयेाजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा 88 वर्ष की प्रदर्शनी की परम्परा को कायम रखा जावेगा व विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे होगा आयोजन। मीना बाजार के अयोजन की भूमि का निरीक्षण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया भाजपा नेता विपुल अग्रवाल व निगम अधिकारियों के साथ किया गया।
0 Comments