देवास। शहरी सिवरेज योजना मे मेंढकी रोड स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के (14 एमएलडी क्षमता) का निरीक्षण आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने ट्रीटमेंट प्लांट की प्रोसेसिंग के बारे मे जानकारी ली गई। आयुक्त द्वारा प्लांट के निरीक्षण उपरांत निर्देश जारी किये गये कि सिवरेज के पानी शोधन पश्चात प्लांट के ट्रीटेड पानी का उपयोग बगीचों, रोड डिवाइडर की धुलाई मे किया जावे। आयुक्त के द्वारा प्र. कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा से कहा कि सिवरेज योजना मे डली लाइन से घरों घर संयोजन आवश्यक है। इस हेतु आम नागरिको को प्रेरित करें की संयोजन अवश्य करें ताकि ट्रीटमेंट प्लांट का पुरी क्षमता से उपयोग हो सके जिससे शहर मे गंदगी से बचाव हो सके। निरीक्षण के दौरान निगम सहायक यंत्री दिनेश चौहान उपस्थित रहे।

0 Comments