जरूरतमंदों के लिए खेला सद्भावना खेल
11000 की राशि जरूरतमंदों में वितरित कीदेवास। समाजसेवी जितेन्द्र डागा एडवोकेट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजसेवी अजय शास्त्री एडवोकेट पार्टनर ने विनायक बिंदल पार्टनर को सीधे सेटों में एक तरफा हराया। यह खेल 11000 रूपये राशि का खेला गया। राशि एवं सामान जरूरतमंदों में वितरित किया गया। समाजसेवी शास्त्री ने बेडमिंटन को प्रोत्साहन देने के लिए एवं समाज सेवा के उद्देश्य से खेले गए इस खेल में 25 से 55 वर्ष आयु वर्ग में अजय शास्त्री 55 वर्ष ने 25 वर्षीय बिंदल को हराया। एल.सेन पादुकोण, नीरज पाटिल, रवि सिंह, मनमीत, विक्की, रचित, अनूप जैन ने विजेता को बधाई दी। इस अवसर पर श्री शास्त्री ने कहा कि आजकल हृदय की बीमारियां बहुत अधिक हो रही है लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और सुबह शाम को व्यायाम करना चाहिये तथा मोबाइल से दूर रखना चाहिये।


0 Comments