मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बागली में 34 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया
देवास : [शकील कादरी] मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के बागली में 34 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण कर नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का अवलोकन कर इस नई उपलब्धि के लिए बागलीवासियों को बधाई भी दी।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक बागली श्री मुरली भंवरा, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, सोनकच्छ विधायक श्री राजेश सोनकर, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, श्री रायसिंह सेंधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक बागली श्री मुरली भंवरा, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, सोनकच्छ विधायक श्री राजेश सोनकर, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, श्री रायसिंह सेंधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हैं कि बागली में बने सांदीपनि विद्यालय का भवन बहुत ही अद्भुत और सर्व सुविधा युक्त हैं। सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व-स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रधानमंत्री श्री मोदी के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है। सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है एवं बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश में सर्व सुविधायुक्त सांदीपनि विद्यालय बनाए जा रहे है। जहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियां और हर सुविधा मिलेगी।
0 Comments