पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास ने मनाया दीपावली मिलन कार्यक्रम,,
देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास की जिला कार्यकारिणी की बैठक मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में आयोजित की गई संघ के संरक्षक एम एल मालवीय देवड़ा के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष पंडित देवीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला सचिव अरविन्द शर्मा ने किया। सर्व प्रथम सभी को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी, कोषाध्यक्ष अशोक चौहान, तहसील अध्यक्ष अनिल नागर, प्रमोद भावसार, श्यामा तोमर, राधेश्याम सोलंकी के साथ ही जिला कार्यकारिणी के एम एल सोलंकी, राधेश्याम शर्मा, शंकरलाल शर्मा, रामलाल लुवानीया, छोटेलाल माली, अरुण शैव्य, कांतिलाल पटेल, प्रकाश चोधरी, गोपाल सिंह राठोर, रामप्रसाद खराडिया, नाथूलाल राठोर, बी के मोदी, कालूराम नवगोत्री, गोवर्धन सिंह जलखेडिया आदि सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि धारा 49-6 को हटाये जाने के लिए शासन को बहुत बार ज्ञापन दिया गया कोई भी निराकरण नहीं होने के कारण न्यायालय में जाने के लिए वरिष्ठ अभिभाषक से चर्चा कर अगली कार्रवाई करने के लिए संघ के वरिष्ठ सदस्य एम एल मालवीय देवड़ा, देवीशंकर तिवारी, अरविन्द शर्मा को अगली गतिविधियों के लिए प्रभारी बनाया गया। तहसील स्तर के वार्षिक अधिवेशन तहसील कार्यकारणी 25 दिसम्बर 2025 के पूर्व आयोजित करें यह तय किया गया साथ ही संगठन के बायलाज में संशोधन एवं नये नियम जोड़ने के लिए फर्म एवं सोसायटी उज्जैन से सम्पर्क करने के लिए कोषाध्यक्ष अशोक चौहान को दायित्व दिया गया। अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।अन्त में आभार प्रदर्शन देवास तहसील अध्यक्ष अनिल नागर ने माना।


0 Comments