देवास जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव एवं सैंडी स्केटिंग एकेडमी के कोच देवराज सांगते ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीनियस इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, U.N बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 अगस्त को पूरे देश में मनाया गया किन्तु बारिश के कारण इस रिकॉर्ड को देवास के खिलाड़ियों ने 26 अक्टूबर 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सुबह 08:50 बजे से लेकर 10:09 तक 79 मिनिट नॉन स्टॉप स्केटिंग कर कायम किया गया लगभग 50 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया और रिकॉर्ड अपने नाम किया, अथिति स्वरूप देवास सभापति श्री रवि जैन जिनका स्वागत देवराज सांगते ने किया, जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा जिनका स्वागत सुनील मालवीय, समाज सेवी अशोक सोमानी का स्वागत नेशनल खिलाड़ी हिमांशु शर्मा ने किया, सेवानिवृत आर्मी बालकृष्ण काले का स्वागत अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हरिप्रिया यादव ने किया अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल ओर 3 रिकॉर्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, सभी खिलाड़ियों के पालकगण की उपस्थिति में यह रिकॉर्ड कायम हुआ, इस हेतु सैंडी स्केटिंग कार्यकारणी समिति जतिन लौट , सक्षम शिकरवार, कुशल अंसल, कृष्णा, अक्षत उपस्थित रहे।


0 Comments