मानवता की मिसाल 86 वर्षीय श्री मिथलेश शरण श्रीवास्तव ने देहदान कर भावी डॉक्टरों को दिया अमूल्य योगदान,,
अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास में पूरा हुआ प्रेरणादायक संकल्प
देवास। चिकित्सा शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में एक अतुलनीय एवं प्रेरणादायक पहल करते हुए, 86 वर्षीय श्री मिथलेश शरण श्रीवास्तव का देहदान संकल्प आज 18 अक्टूबर 2025 को अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास में सफलतापूर्वक पूरा हुआ। उनका यह महान योगदान भावी चिकित्सकों के व्यावहारिक अध्ययन (Practical Study) के लिए एक अमूल्य शैक्षणिक संसाधन (Invaluable Educational Resource) बनेगा। यह पुनीत कार्य मुस्कान ग्रुप परमार्थिक ट्रस्ट, इंदौर, के सहयोग से संपन्न हुआ।
परिवार जनों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में, श्री मिथलेश शरण श्रीवास्तव के निवास स्थान टेलीफोन नगर, किशनगंज, महु, इंदौर पर पुलिस विभाग द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई। डॉ. पीठवा ने इस अवसर पर कहा: "चिकित्सा शिक्षा के लिए मानव शरीर की संरचना का ज्ञान सर्वोपरि है, और शरीर दान इस क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। यह अमूल्य सहयोग हमारे विद्यार्थियों के व्यावहारिक अध्ययन और चिकित्सा विज्ञान के ज्ञानार्जन को नई दिशा देगा।"
देहदान अधिकारी, श्री गजानंद चौहान, ने देहदान की प्रक्रिया की जानकारी दी और इसे संपन्न कराया।
अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदोरिया ने इस प्रेरक पहल के लिए परिवार जनो का हृदय से आभार व्यक्त किया।
एनाटॉमी विभाग के हेड डॉ. करखायले एम. एल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महावीर खंडेलवाल. निर्देशक डॉ. प्रशांत, एवं अमलतास समूह ने भी आभार पाना और कहा कि यह प्रेरणादायि कदम चिकित्सा जगत के लिए वरदान सिद्ध होगा।


0 Comments