देवास। राज्य शासन नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नगर निगम मे आधार बैस उपस्थित पद्धती लागू होगी। जिसमें नगर निगम मे कार्यरत नियमित, विनियमित, दैनिक वेतन भोगी, आउट सोर्स कर्मचारी भी शामिल रहेंगें। उक्त प्रणाली को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर लागू करने हेतु आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा निगम के समस्त विभाग प्रमुखों सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त दरोगाओं, स्वच्छता निरीक्षकों, सफाई दरोगाओं की एक आवश्यक बैठक ली जाकर आधार बैस एप की उपस्थिती के संबंध में योग्य मार्गदर्शन व दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक मे आयुक्त के निर्देश पर ई नगर पालिका द्वारा एप के संबंध मे पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई की एप किस तरह कार्य करेगा। अधिकारी, कर्मचारी अपनी उपस्थिती कैसे दर्ज करायेंगें। एप निगम कार्यालय परिसर मे ही अपनी उपस्थिती लेगा। इस लिये प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी का कार्यालयीन समय मे अपनी उपस्थिती दर्ज करायेगें। वार्डो मे कार्यरत सफाई मित्रों की उपस्थिती उनके कार्य समयानुसार वार्डो मे एक निश्चित लोकेशन पर एप के माध्यम से उपस्थिती दर्ज होगी। इसमे दरोगा अपने मोबाईल से सफाई मित्रों की उपस्थिती एक निश्चित पाईंट बनाकर अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की आने जाने की दोनों समय की उपस्थिती दर्ज करनी होगी। बैठक मे आयुक्त के द्वारा निगम मे आधार बैस उपस्थिती मे निगम के आउट सोर्स कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। बैठक मे उपस्थित जहां पर आउट सोर्स कर्मचारी तैनात है उनके विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किये गये कि वे तत्काल कर्मचारियों की संख्या देने के पश्चात उनकी भी एप के माध्यम से उपस्थिती दर्ज करायें। आयुक्त द्वारा बैठक मे डोर टू डोर कर्मचारियों एवं अन्य आउट डोर कर्मचारियों जलप्रदाय, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों की आधार बैस उपस्थिती वार्ड दरोगा अपने माबाई से अन्य व्यवस्था होने तक करेगें। आयुक्त ने बैठक मे उपस्थित दरोगाओं को निर्देशित किया गया कि मेरे द्वारा किसी भी वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण प्रातरू एवं दोपहर की पारी मे किया जावेगा। इसमे उपस्थिती की भी जांच होगी। वर्तमान निरीक्षणों मे पाया गया की उपस्थिती दर्ज होने के पश्चात भी सफाई कार्य नहीं होना पाया गया। गंदगी होने से कचरा पाईंट निर्मित हो जाता है।
आयुक्त के द्वारा घरों घर कचरा संग्रहण की गाडीयों पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश जारी किये गये। उन्होंनें कहा कि वार्ड क्षेत्रों के मान से गाडीयों की दो ट्रीप लगना आवश्यक है। जिससे वार्डो मे पर्याप्त मात्रा मे कचरा संग्रहित हो सके। इसमे ड्रायवर, हेल्पर को मेहनत करना होगी।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे किसी प्लाट पर एवं शासकीय भूमि पर कचरा पडा होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। यहां पर कचरा पडा रहने से शहर की सफाई कार्य व्यवस्था प्रभावित होती है। इन जगहों से भी कचरा उठाया जावे तथा दरोगा ऐसी व्यवस्था बनाये कि लोग इन पर कचरा नही डालें। पहले समझाईश देवें फिर चालानी कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।
आयुक्त ने भी निगम कार्यालयीन कर्मचारियों की पस्थिती की जांच के निर्देश जारी किये गये जिसमे रेडमली जांच की जावेगी। इसी बैठक मे आयुक्त के द्वारा दरोगाओं को निर्देश जारी किये गये कि खुले चेम्बर्स, खुली नालियां, वार्डो मे अन्य स्थानों पर गंदगी पाई जानें पर कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त् दीपक पटेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, मुशाहीद हन्फी, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, ई नगर पालिका नोडल अधिकारी मृगेंद्र सिंह पवार, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड एवं प्रवीण पाठक, सुर्यप्रकाश तिवारी आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments