सीवरेज व ड्रेनेज कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
उपायुक्त ने कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरणों (पीपीई) का किया वितरणदेवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के निर्देश पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा बिलावली स्थिति एसटीपी प्लांट पर सीवरेजध्ड्रेनेज कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई व कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरणों (पीपीई)) का वितरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला मे उपायुक्त द्वारा अपने उद्बोशन मे कहा कि सीवरेज कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। अतः अपने कार्य और स्वास्थ्य को समान रूप से प्राथमिकता देकर सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ ही कार्य पर जावें। उपायुक्त ने कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का वितरण किया गया ताकि वे काम के दौरान सुरक्षित रहें और खतरों से बचें, जिसमें मास्क, दस्ताने, चश्मे, सुरक्षा गियर, फेस शील्ड, गाउन और शू कवर जैसी वस्तुएँ शामिल हैं। जो कर्मचारियों को रसायनों, वायरस और अन्य हानिकारक पदार्थों से बचाती हैं। आयोजित कार्यशाला मे स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी व अरुण तोमर द्वारा सीवरेज कर्मचारी जो ड्रेनेज मैं उतर कर कार्य करते हैं उन्हें अपने किये जाने वाले कार्यो के लिए सुरक्षित तरीके एवं मशीनों, उपकरणो के उपयोग पर जोर देकर उन्हें नियम एवं कानून से अवगत कराया गया। कार्यशाला के दौरान 20 से ज्यादा कर्मचारियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। हुआ यह प्रशिक्षण का दूसरा एवं तीसरा चरण भी जारी रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा सीवरेज कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन एवं फायर सेफ्टी के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एलसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर सिद्धार्थ एवं सीवरेज कर्मचारियों की टीम उपस्थिति रही।

0 Comments