देवास। शहर की वर्तमान सफाई कार्य व्यवस्था मे कसावट लाकर शहर को साफ सुन्दर बनाने को दृष्टिगत रखते हुये आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा वर्तमान सफाई व्यवस्था के कार्यों की नवीन प्रणाली के तहत करने हेतु सफाई का नवीन माईक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसे लागु कर क्रियान्वित करने के पूर्व उनके द्वारा शुक्रवार 31 अक्टुबर को नगर निगम के समस्त वार्डो के सफाई दरोगाओं के साथ अन्य कार्य व्यवस्थाओं के दरोगा, स्वच्छता निरीक्षकों की एक बैठक निगम बैठक हाल मे लेकर आवश्यक मार्ग दर्शन व दिशा निर्देश जारी किये गये है। अब सफाई व्यवस्था प्रतिदिन दोनों समय प्रातरू 7.30 बजे एवं दोपहर पाली मे की जावेगी। जिसमे वार्डो मे तैनात सफाई मित्रों को वार्ड की भौगोलिक स्थिती मे एक निर्धारित मार्ग, सडकों पर क्षेत्रफल के मान से सफाई कार्य व्यवस्था करने की जिम्मेदारी तय की गई है। जिसमे सफाई मित्र को अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के पश्चात निर्धारित क्षेत्र मे समयानुसार कार्य करना होगा। इस पर वार्ड दरोगाओं एवं क्षेत्रिय स्वच्छता निरीक्षकों को प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश बैठक मे जारी किये गये। उक्त व्यवस्था अगले सप्ताह सोमवार से लागु होगी।
 आयुक्त के द्वारा बैठक मे शासन द्वारा निर्धारित ई-अटेन्डेंस की समीक्षा की गई। जिसमे वार्ड दरोाओं ने अवगत कराया कि समस्त सफाई मित्रों का ई- अटेन्डेंस मे पंजीयन कराया जा चुका है। आयुक्त ने बैठक मे कहा कि ऐसे कर्मचारी का पंजीयन किसी भी स्थिती मे नही रूकना चाहिये जो कार्य पर उपस्थित होकर काम करता है। बैठक मे आयुक्त ने कहा कि निगम कचरा वाहनों के उज्जैन रोड स्थित डिपो सहित ट्रेंचिंग मैदान व वार्डो मे ई-अटेन्डेंस की लोकेशन स्थापित हो चुकी है। इस आधर पर शत प्रतिशत उपस्थिती पंजीयन होना अनिवार्य है। इसी के आधार पर माह नवम्बर का वेतन आहरित होगा।
बैठक मे आयुक्त ने दरोगाओं को निर्देश दिये कि उपस्थिति पंजीयन के पश्चात कर्मचारी बिना कार्य करे अपनी ड्युटी से नही जाना चाहिये। जो कर्मचारी अपने कार्य से लम्बे समय से कार्य पर नहीं आ रहे हैं उन्हें सेवा से प्रथक की कार्यवाही की जावेगी तथा उन्हें पुनरू नौकरी पर नहीं लिया जावेगा। बैठक मे प्रातरू व दोपहर की सफाई कार्य की रेन्डमली जांच भी की जावेगी।
बैठक मे आयुक्त ने कहा कि घरों घर कचरा संग्रहण गाडीयां जीपीएस सिस्टम से जुडी है। वार्ड दरोगा अपने स्वच्छता निरीक्षक वार्डो मे कचरा गाडीयों मे नागरिकों द्वारा डाले जाने वाले गीले,सुखे कचरे पर नियंत्रण रखेगें। वार्ड के क्षेत्रफल के मान से 1, 2 ट्रीप लागान अनिवार्य होगा ताकि पूरे वार्ड से कचरा लिया जा सके। गाडीयों पर चलने वाले हेल्पर नागरिकों को गाडीयों मे कचरा डालने मे मदद करेगें। दरोगा अपने वार्ड के नागरिकों को गीले, सुखे कचरे के 2-2 डस्टबीन रखने हेतु समझाईश देकर प्रेरित भी करेगें।
मध्य शहर के जिन वार्डो में संकरी व तंग गलियों मे गाडीयां नही जा पाती हैं वहां एक मुख्य स्थान का चयन करें। कचरा गाडी एक निर्धारित समय पर खडी की जावे ताकि लोगों द्वारा गलियों,नालियों मे कचरा नहीं डाला जा सके व गंदगी से बचा जा सके। आयुक्त के द्वारा बैठक मे शहर मे रिक्त प्लाटों के आसपास के नागरिक कचरा नहीं डाल सकें इस हेतु प्लाट मालिकों को चिन्हींत कर उन्हें प्लाटों की फैंसिंग दिवारें बनाने हेतु नोटीस जारी करें। खुले प्लाट मालिकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी करें। बैठक मे आयुक्त ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अपने घरों के सामने आसपास के क्षेत्रों मे कचरा डालते हैं तो उनकी विडियो शुटिंग मोबाईल से कर अगले दिन पहचान कर चालान बना सकते हैं।


0 Comments