देवास। प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक संघ के प्रांत प्रमुख सतीश खरे, प्रांत अध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया, प्रांत संयोजक पवन खरे एवं संभागीय मंत्री राकेश यादव की अनुशंसा पर देवास जिले के जिला प्रभारी के पद पर अभिजीत सिंह बैस, शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास को मनोनीत किया गया है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले पंजीकृत शासकीय सेवकों की नौकरी के दौरान असमय में मृत्यु होने पर, मृतक के नामिनी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। श्री बैस के मनोनयन पर देवास जिले के शिक्षा विभाग के सभी संगठनों में हर्ष व्याप्त है। देवास के सभी साथी शिक्षकों, महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं कर्मचारी जगत के सदस्यों ने श्री बैस को बधाई दी। जानकारी योजना के राकेश यादव संभागीय मंत्री उज्जैन संभाग ने दी।

0 Comments