सेन थॉम एकेडमी इंटरस्कूल मेंटल मैथ क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम
देवास: सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड ने इंटरस्कूल मेंटल मैथ क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। यह आयोजन देवास सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के बैनर तले हुआ, जिसमें शहर के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में गणितीय प्रतिभा, त्वरित सोच और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना था। सेन थॉम एकेडमी का प्रतिनिधित्व करते हुए सुदर्शन गोटी (कक्षा 5) और लक्ष्य पोटदार (कक्षा 4) ने उत्कृष्ट मानसिक फुर्ती और समस्या समाधान क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को शीर्ष स्थान दिलाया।
सेन थॉम एकेडमी के प्रबंधन, प्राचार्य एवं स्टाफ ने छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी और विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना की।

0 Comments