देवास। नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर शहर मे फुटकर एवं छोटे व्यवसाई जो कि फुटपाथ पर दीपावली पर्व पर उपयोग मे आने वाली सामग्री मे मिट्टी के दिये एवं गृह सज्जा के सामान का विक्रय करते हैं उनसे बाजार बैठक की वसूली नही करने के निर्देश निगम राजस्व विभाग को दिये गये है। महापौर ने कहा कि हम हमारे प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी के लोकल फार वोकल को बढावा देने के उद्देश्य को लेकर शहर में ही निर्मित होने वाली सामग्री के छोटे व्यवसायियों को बाजार बैठक वसुली से मुक्त रखा जावेगा तथा दीपावली के पर्व के एक सप्ताह तक बाजार बैठक वसूली नहीं की जावेगी।
0 Comments