देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 4 चामुंडा पुरी, बीएनपी रोड़ के निवासियों द्वारा वार्ड के हर घर से निकलने वाले गीले एवं सुखे कचरे को नियमित रूप से संग्रहित कर ले जाने वाले निगम के वाहन चालक भारत कुमार के साथ उनके सहयोगी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत करते हुए दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में भेंट स्वरूप नये कपड़े एवं मीठाई के पैकेट प्रदान किए गये। स्वागत करने वालों में योग शिक्षक अशोक बुनकर देवल, एडवोकेट बालकृष्ण यादव, प्रदीप बामनिया, लक्ष्मण पटेल,मोहन पटेल, जगदीश पटेल, महेंद्र कुमार एवं संजय कुमार उपस्थित थे।
0 Comments