देवास। शहर की सफाई व्यवस्था मे कसावट लानें के उद्देश्य को लेकर आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा सोमवार 13 अक्टुबर को विभिन्न कालोनी क्षेत्रों के वार्डो का प्रातरूकालीन आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। आयुक्त के द्वारा वार्ड 9, 10, 11, 26, 27, 28 मे निरीक्षण के दौरान घरों घर कचरा संग्रहण गाडीयों का भी वार्डो मे निरीक्षण कर गीले, सुखे कचरे के प्रथक्कीकरण को भी देखा गया साथ ही चालक एवं सहायकों को मौके पर सख्त निर्देश जारी किये गये कि वार्डो मे समयानुसार गाडीयों का संचालन किया जावे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के द्वारा वार्डों मे दरोगाओं को सख्त निर्देश जारी किये गये कि वे अपने अधिनस्थ सफाई मित्रों से सौंपे गये क्षेत्रों मे व्यापक रूप से सफाई कार्य करवाने हेतु नियंत्रण रखें तथा उनकी उपस्थिती भी समयानुसार दर्ज करें तथा अपने वार्ड क्षेत्रों मे किसी भी प्रकार का कचरा पाईंट निर्मित नहीं होंने दें। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, प्रवीण खरे व वार्ड दरोगा उपस्थित रहे।
0 Comments