देवास। देवास जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन व वर्ल्ड फिटनेस वो दावल फिटनेस जिम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय सब जूनियर,जूनियर, यूथ, सिनियर व मास्टर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। देवास आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव सोहेल (मलिक) शेख ने बताया कि इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पूरे देवास जिले से आए 50 से अधिक खिलाड़ियो ने भाग लिया जिसमें हिरली के समीर पठान ने अपनी कलाई की ताकत का शानदार प्रदर्शन करके चैंपियन ऑफ चौंपियन का खिताब अपने नाम कैसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाल ही में राष्ट्रीय करणी सेना के नगर अध्यक्ष कुंवर युवराज सिंह जादौन, हाजी अकबर शेख (अज्जू), खुमान सिंह बैंस, भाजपा नगर मंडल जूनियर के उपाध्यक्ष बाबू पहलवान बंजारे, यशवंत डोगरा रहे। अतिथियो का स्वागत देवास आर्म रेसलिंग के मार्गदर्शक खालिक शेख चाचा, कोषाध्यक्ष हाजी रेहान शेख, उपाध्यक्ष अजीम शेख विक्की, लक्की यादव जामगोद,विजय पहलवान , लीगल एडवाइजर सैय्यद ताहिर अली, दिनेश वर्मा, पूर्व मिस्टर देवास सरजू बेलीम,युवराज बन्ना ,समीर खानद्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सकलेन खान व जज की भूमिका देवास के राष्ट्रीय खिलाड़ी मुजाहिद खान रहे। इस चैंपियन शिप में गोल्ड ओर सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन दिसंबर में भोपाल में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया इस कार्यक्रम का संचालन सोहेब शेख ने करा वो आभार मलिक शेख ने माना।


0 Comments