पौधारोपण स्वच्छ देवास शहर के लिए 
देवास : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के आहबान पर एक पेड़ माँ के नाम चाणक्यपुरी रेल्वे क्रांसिंग में  हरियाली महोत्सव के लिए पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल द्वारा पौधारोंपण किया गया इस अवसर पर अनिल जयसवाल,बाबूलाल पटेल,सुरेशचन्द्र व्यास, कैलाशचंद पटेल,श्रीराम चौधरी, महिला शक्ति सुमन पटेल ,पायल पटेल,शोभा जायसवाल,कीर्ति भाटिया विशेष रूप से उपस्थित थेआने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हराभरा वातावरण पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी  के लिए पौधारोपण किया गया 


0 Comments