ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कैन डे मनाया गया
देवास।ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।समग्र शिक्षा अभियान समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला शिक्षा केंद्र की सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती रेनू गुप्ता ने बताया की जनपद शिक्षा केंद्र में ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा के 60 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है यहां से प्रशिक्षित शिक्षक स्कूल में अध्ययनरत श्रवण एवं दृष्टिहीन बच्चों को संकेत भाषा एवं ब्रेल लिपि सामान बच्चों के साथ उन बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे ।प्रशिक्षण के तृतीय दिवस बुधवार को सभी के साथ कैन डे मनाया गया ।कैन से चलकर सभी ने अनुभव लिया कि दृष्टि हीन कैसे चलकर अपनी मंजिल को पाते है और सामान्य की तरह चलते है और अपना कार्य अच्छे ढंग से कर लेते है सभी शिक्षकों को आंखों में पट्टी बांधकर कैन से चलकर बताया गया। कैन डे मनाने का उद्देश्य यह था कि व्यक्ति अपनी योग्यता को पहचाने और कैन डे यह याद दिलाता है की दिव्यांगता कोई रुकावट नहीं है। सही समर्थन अवसर और सकारात्मक दृष्टिकोण से हर कोई कुछ कर सकता है। मास्टर ट्रेनर प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी, अजय जोशी ,भारती चौहान, ऊषा जायसवाल, शाहिदा कुरैशी, ज्योति वडेकर, जगदीश निसोद ,शकुंतला मालवीय एवं राधा मालवीय राजश्री आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने दी।
0 Comments