देवास, 31 अक्टूबर 2025/ लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर “रन फॉर यूनिटी’’ (एकता दौड़) का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार वल्लभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई व एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना गया किया। “रन फॉर यूनिटी” सयाजी द्वार से प्रांरभ हुई तथा शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कर जवाहर चौक पर सम्पन्न हुई।
        इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रायसिंह सैंधव, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्री एसआर सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एच.एन बाथम, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डी.एस.पी श्री संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरी सिंह भारतीय, श्री बहादुर मुकाती, श्री मनीष सोलंकी, श्री मनीष जैन, श्री विजय सिंह पवार, श्री महेश चौहान, श्री जयेश पडियार, श्री मिर्जा मुशाहिद बैग, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री जितेन्द्र गोस्वामी, श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री प्रवीण ढोबले, श्री यशवंत डागोरा, श्री  अर्जुन ठाकुर, श्री राजेश बराना, जिला पुलिस बल, शहर के समस्त थानों का बल, शासकीय कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण खिलाड़ीगण,  एन.सी.सी/एन.एस.एस विद्यार्थी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में शहर वासियों ने सहभागिता की।
जिले भर में दिलाई गई एकता शपथ
      लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कार्यालयों में एकता की शपथ दिलाई गई।


0 Comments