Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह निगम कार्यालय मे संपन्न हुआ

स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह निगम कार्यालय मे संपन्न हुआ

देवास। गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में  स्वच्छता ही सेवा 2025 सम्मान समारोह नगर निगम सभा कक्ष में आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ माननीय महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण किया गया। आयोजन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के प्रति योगदान देने वालों व स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले  कॉलेज, अस्पताल, शासकीय व अशासकीय स्कुलों सामाजिक संगठनों, खेल विभाग, मलेरिया विभाग, एनजीओ आदि जो विभिन्न गतिविधियों, जैसे सामुदायिक सेवा या जागरूकता अभियानों में अपनी निस्वार्थ सहभागिता से शहरवासियों को जागरूकता संदेश देने का काम किया है। समारोह के दौरान ऐसे व्यक्तियों और संगठनों को भी सम्मानित किया गया  जिन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महापौर व आयुक्त के द्वारा 21 सफाई मित्र, केपी कॉलेज, 12 शासकीय व अशासकीय स्कुल मे नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, शासकीय महांकाल कालोनी स्कुल, सरदाना स्कुल, सांईनाथ मेमोरियल स्कुल, इनोवेटिव पब्लिक स्कुल, हिमालय ऐकेडमी, ट्रिकी कोचिंग क्लास, ग्रीन आर्मी, न्यू ऐरा हायर स्कुल,एमरोल ऐकेडमी,बिरला स्कुल, सेंटर फर एडवांस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट,निबंध प्रतियोगिता मे सेंट स्टार स्कुल, रांगोली प्रतियोगिता मे कर्मदीप स्कुल,वाद विवाद प्रतियोगिता मे हिमालया स्कुल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अन्य संस्थाओं मे इपका लेबोरेटरी, हिन्द फौज ऐकेडमी, जनशिक्षण संस्था की टीम, संस्था श्री सिद्धी विनायक, एचडीएफसी बैंक, जिला मलेरिया विभाग को भी महापौर एवं आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान महापौर, आयुक्त व सभी अधिकारी कर्मचारी, व उपस्थित सम्मानित प्रतिभागियों द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सैयद मकसूद अली,महेश सोनी, निगम उपायुक्त आरती खेडेकर, निगम स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, साईनाथ स्कूल संचालक शकील कादरी, निगम स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी,अरूण तोमर आदि सहित बडी संख्या मे नागरिक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...