खंडवा में देवास के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,,
सात खिलाड़ियों ने जीते पुरस्कार, जिला शतरंज संघ ने किया सम्मानदेवास। खंडवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देवास के सात खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते। यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ खंडवा एवं कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें देश-विदेश के 645 खिलाड़ियों ने भाग लिया। देवास से 14 खिलाड़ी शामिल हुए थे। पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों में अर्णव तिवारी (अनरेटेड वर्ग द्वितीय स्थान), रिद्धेश अयाचित (अंडर 9 वर्ग द्वितीय स्थान), राजेन्द्र शर्मा (वेटरन वर्ग द्वितीय स्थान), आदित्य आचार्य (23वीं रैंक), पीयूष श्रीवास्तव (24वीं रैंक), मुकेश धुरिया (25वीं रैंक) और अनुष्का वर्मा (महिला वर्ग चौथा स्थान) शामिल हैं। सभी विजेताओं को देवास जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज अकादमी, देवास में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शतरंज संघ के मार्गदर्शक अनिल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुधीर पंडित, उपाध्यक्ष चेतन राठौड़, राजीव श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष क्षितेंद्र सिंह, सह सचिव पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, कुणाल अयाचित, कोच मुकेश धुरिया और सीनियर खिलाड़ी ऑसिफ भाई और असलम भाई, सरफराज सिद्दीकी, मनोज कुशवाहा और मनोज सिंह मौजूद रहे। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।


0 Comments