देवास। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंगीकार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 27 अक्टुबर को नगर निगम द्वारा स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप निगम सभापति रवि जैन, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक प्रकाश केवलरमानी, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, नितीन आहूजा, बाबू यादव, मुकेश मोदी, जिले की विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, निगम प्र. सहायक यंत्री जगदीश वर्मा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 536 बीएलसी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। सभापति श्री जैन द्वारा सभी को स्वयं के पक्के प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृति पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं आगाह किया कि राशि का उपयोग केवल घर निर्माण करने में ही करे, दुरुपयोग करने वाले लोगों पर कठोरता बरती जाएगी, उनको लाभ से वंचित किया जाकर राशि की वसूली की जाएगी। श्री जैन द्वारा यह भी कहा गया कि राशि प्राप्ति उपरांत शीघ्रता से घर निर्माण कराया जाना है, निर्माण विलंब से करने वालों को भी लाभ से विलोपित किया जा कर उनसे भी मय ब्याज राशि वसुली जाएगी।
श्री केवलरमनी द्वारा बैंकों से संबंधित शासकीय योजना को कैसे प्राप्त किया जा सकता है,के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना आईएसएस घटक जिसके अंतर्गत 25 लाख रुपए तक का आवास सब्सिडी के साथ प्राप्त किया जा सकता है पर वक्ताओं से विशेष बल दिया। कार्यक्रम का संचालन अशोक दुबे ने किया तथा आभार विभागीय सहायक यंत्री श्री वर्मा ने माना। इस अवसर पर बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित रहे

0 Comments