मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा की माता श्रीमती सुशीला गोविन्द शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए
–-----------
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर किए अंतिम दर्शन
देवास: 31 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशीष शर्मा की माता श्रीमती सुशीला गोविन्द शर्मा की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन किए और परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।  
    अंतिम यात्रा में विधायक बैतूल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, विधायक बागली श्री मुरली भंवरा, जिला अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र वर्मा, श्री राजीव खंडेलवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभागायुक्त श्री आशीष सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, एसपी श्री पुनीत गेहलोद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। अंतिम यात्रा निवास स्थान से नेमावर पहुंची, जहां नर्मदा तट पर अन्तिम संस्कार हुआ।


0 Comments