शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में जिला स्तरीय जूडो (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन”
देवास: शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास के तत्वावधान में आज जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार चौहान, प्राचार्य, शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास को बल मिलता है। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले हुए, जिसमें महिला वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास से संजना शर्मा (52 किलोग्राम) एवं स्वाती पटेल (56 किलोग्राम) तथा पुरुष वर्ग में शासकीय कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास से कुलदीप यादव (71 किलोग्राम) एवं विशाल चौहान (60 किलोग्राम) का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा शुभकामनाएँ दी गयी।
कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीप सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुशवंशी, डॉ. अंकित सक्सेना एवं डॉ. मो. समीर खान उपस्थित रहे तथा जिला जूडो संघ के निदेशक श्री आतिश माली निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।


0 Comments