देवास। भोपाल के एलएनसीटी कॉलेज में 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित छठी सब जूनियर रग्बी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में देवास की रग्बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव एवं सह-सचिव सूरज वामनिया ने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे जोश और टीम भावना के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। टीम में कप्तान आदित्य पटेल, उपकप्तान आरुष मालवीय, तथा खिलाड़ी आदित्य जायसवाल, प्रिंस मालवीय, वंश जायसवाल, विराज यादव, अश्विन राठौर, आदित्य राठौर, आयुष परमार, शरद यादव, दिव्यांश कराड़िया, देवराज कराड़िया और समर्थ शामिल थे। टीम को जिला रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, उपाध्यक्ष अलका कनौजिया, सुमित शर्मा , उदय भावसार, निखिल सिंह महर, विशाल सिंह, लखन योगी, रोहित चौधरी, सुजल पटेल, निखिल पटेल, हर्ष प्रजापत, स्नेहा मेहर, हरिप्रिया यादव, ईशा लोट, आयुष योगी , आयुष लोधी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्य ने हार्दिक बधाई दी।

0 Comments