01 वर्ष 04 माह के अथक परिश्रम के बाद लाखों की लूट का देवास पुलिस द्वारा खुलासा,,
देवास: दिनांक 03.07.2024 को फरियादी अखिलेश विश्वकर्मा निवासी बाणगंगा इंदौर ने थाना नाहर दरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोपहर 12.30 बजे अपनी मोटर साइकिल बजाज एवेंजर वाहन क्रमांक MP09QX 9617 से इंदौर से देवास आ रहा था । इंदौर–देवास बायपास स्थित लक्की ढाबा और HP पंप के बीच सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बात करते समय दो अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल से फरियादी के पास आए और पहले रास्ता पूछने के बहाने से बात की, तत्पश्चात मोटरसाईकिल पीछे बैठे बदमाश ने फावड़ा के हत्थे से उसके हेलमेट पर वार किया । विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसे धमकाया और उसकी मोटरसाइकिल,मोबाइल,लैपटॉप व कंपनी से संबंधित दस्तावेजों वाला बैग,दो GPS, डिवाइस कवच तथा पर्स लूटकर फरार हो गए । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 217/2024 धारा 309(6) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा लूट की घटना में शामिल आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी कर लूटा गया सम्पूर्ण मश्रुका बरामद कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर उक्त आरोपियो पर नगद ईनाम की भी उद्घोषणा की गई । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व में 02 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटैज चेक किये गये,जिसमें आरोपियो के द्वारा लूट की घटना कारित कर भागना कैद हुआ । उक्त सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर आरोपियो की पहचान कर एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपी अरूण कुशवाह को अहमदपुर थाना अहमदपुर जिला सीहोर एवं रंजित कुशवाह को ग्राम माहौली थाना गुनगा जिला भोपाल से गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मश्रुका बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः
01.अरूण कुशवाह पिता करण सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी अहमदपुर थाना अहमदपुर जिला सीहोर ।
02.रंजित कुशवाह पिता चैन सिंह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम माहौली थाना गुनगा जिला भोपाल ।
अपराधिक रिकॉर्डः
01.अरूण कुशवाह पिता करण सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी अहमदपुर थाना अहमदपुर जिला सीहोर ।
क्रमांक थाना/जिला अपराध क्रमांक धारा
1. अहमदपुर जिला सीहोर 177/2021 188 IPC
2. श्यामपुर जिला सीहोर 76/2022 379 IPC
3. गुनगा जिला भोपाल 59/2022 379 IPC
4. गुनगा जिला भोपाल 44/2022 379 IPC
5. अहमदपुर जिला सीहोर 100/2023 294,323,506 IPC
6. नानाखेडा जिला उज्जैन 623/2023 379 IPC
7. अहमदपुर जिला सीहोर 139/2023 379 IPC
8. अहमदपुर जिला सीहोर 157/2024 294,323,325,506,34 IPC
9. नाहर दरवाजा जिला देवास 217/2024 309(6) BNS
02.रंजित कुशवाह पिता चैन सिंह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम माहौली थाना गुनगा जिला भोपाल ।
क्रमांक थाना/जिला अपराध क्रमांक धारा
1. श्यामपुर जिला सीहोर 76/2022 379 IPC
2. गुनगा जिला भोपाल 59/2022 379 IPC
3. गुनगा जिला भोपाल 44/2022 379 IPC
4. नाहर दरवाजा जिला देवास 217/2024 309(6) BNS
जप्त सामग्री
- 01 दो पहिया वाहन (बजाज एवेंजर),01 लैपटॉप व चार्जर,01 मोबाईल फोन एवं ATM Card कुल लगभग ₹ 2,20,000/- का मश्रुका जप्त ।
सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजु यादव,सउनि डी.पी.माछीवाल,कमल झौडिया,प्रआर नितेश द्विवेदी,भगवान सिंह,रवि भदौरिया,आर नवदीप महाजन,विशाल मुवैल,विकास पटेल,धर्मेन्द्र भिलाला एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

0 Comments