अमलतास में 10 दिवसीय 'सिम्फोनी' खेल महोत्सव,,राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने किया शुभारम्भ
देवास - अमलतास विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को 10 दिवसीय विशाल 'सिम्फोनी' खेल महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने कार्यक्रम का लोकापर्ण (उद्घाटन) किया।
खेल महोत्सव के उद्घाटन सत्र में, अमलतास समूह के संस्थापक महोदय श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने महाराज जी का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया।
पूज्य महाराज जी स्वयं खेल मैदान पहुँचे और प्रतिभागी छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने टॉस कर सभी विजेताओं को बधाई दी और छात्रों के साथ मैच खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने भी शानदार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर महाराज जी, अतिथि एवं सभी को आनंदित कर दिया ।
बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में सभी छात्रों को मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने अमलतास ग्रुप के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया जी की चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विशेष प्रशंसा की। महाराज जी ने कहा कि अमलतास के इस पवित्र परिसर में उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमलतास अस्पताल आधुनिक चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर प्रगति करेगा।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय के छात्र लगन और मेहनत से अपने लक्ष्यों को हासिल करें और समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें।" उन्होंने युवा आइकॉन चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया के छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की सराहना भी की।
इस भव्य कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें कुलगुरु डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा, वाईस चेयरमैन श्री देवेन्द्र दुबे, निदेशक डॉ. प्रशांत, डायरेक्टर डॉ. अभिजीत तायडे, सभी महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल थे।


0 Comments