ऑपरेशन “बेल टू जेल”
देवास पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिलें मे करवाई 20 वीं जमानत निरस्त,,
देवास: पुलिस ने प्रारंभ किया “ऑपरेशन बेल टू जेल”, जमानत अवधि में मारपीट संबंधी अपराध के आरोपी द्वारा पुनः अपराध घटित करने पर थाना सोनकच्छ द्वारा कराई गई जमानत निरस्त,गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल
मुख्यंमत्री डा मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार गंभीर अपराध घटित कर न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के उपरांत जमानत अवधि में पुनःअपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों के विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा निर्देशित किया गया था।
इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अंतर्गत ज़िले में गंभीर अपराधों में जमानत पर सशर्त छूटने के बाद पुनःअपराध घटित करने वाले अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु “ऑपरेशन बेल टू जेल” चलाया जा रहा है । इसी अनुक्रम में आरोपी यशवंत पिता जगदीश राजपूत निवासी ग्राम लोंदिया देवास के 04 वर्ष पूर्व घटित आबकारी एक्ट संबंधी अपराध क्रमांक 73/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर से शर्तों के अधीन जेल से रिहा हुआ था । जमानत अवधि में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आरोपित शर्तों का उल्लंघन कर आरोपी द्वारा पुनः अपराध घटित किया गया । जिस पर जमानत अवधि में आरोपी के विरूद्ध थाना सोनकच्छ पर पुनः अपराध क्रमांक 121/20.02.2025 धारा 296,115(2),351(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त प्रकरण में ज़िला पुलिस द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में आरोपी की जमानत निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था,जिस पर विचारण उपरांत माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर द्वारा आरोपी की जमानत निरस्त कर गिरफ़्तार करने संबंधी आदेश जारी किया । उक्त आदेश के अनुक्रम में आरोपी यशवंत पिता जगदीश राजपूत निवासी ग्राम लोंदिया देवास को थाना सोनकच्छ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है*।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन बेल टू जेल” के तहत ऐसे कुख्यात अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है , जो गंभीर अपराधों में माननीय न्यायालय से इस शर्त पर जमानत पर रिहा हुवे हैं कि वे दोबारा अपराध घटित नहीं करेंगे ।इन अपराधियों द्वारा जमानत अवधि में दोबारा अपराध घटित करते ही ज़िला पुलिस द्वारा तत्काल जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित की जा रही है । ज़िले में ऐसे क़रीब 198 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर जिनमें से कुल 20 आरोपियों की जमानत निरस्त कराकर उन्हे पुनः जेल भेजा जा चुका है एवं उनके जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संस्थित की जा चुकी है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है तथा आने वाले समय में और भी जमानत निरस्तीकरण आदेश जारी करवाने हेतु पुलिस लगातार कार्य कर रही है ।
पुलिस कप्तान ने उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे, तत्कालिन थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक श्री आशीष राजपूत,थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक श्री अजय गुर्जर को शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।

0 Comments