शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में 70वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
देवास: शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में 70वें  मध्यप्रदेश   स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में  तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय भवन को विद्युतीय कृतिम रोषनी से शोभित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 01 नवंबर 2025 को प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान के अध्यक्षता एवं निर्देशन में मध्यप्रदेष स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता आराधना पांचाल, रष्मि सिंदल (एलएल.बी. द्वितीय वर्ष) द्वितीय विजेता मोना कुमावत, नेहा बैरागी एवं तृतीय विजेता नैना कगौले, रणिता सैगर (एलएल.बी. प्रथम वर्ष) रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अजय सिंह गौतम (एलएल.बी. तृतीय वर्ष) द्वितीय विजेता मोना कुमावत (एलएल.बी. प्रथम वर्ष) एंव तृतीय विजेता संकेत सक्सेना (एलएल.बी. तृतीय वर्ष) रहे। मध्यप्रदेष स्थापना दिवस कार्यक्रम के समापन दिवस दिनांक 03 नवंबर 2025 को मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय विधि महाविद्यालय डिन्डोरी के प्रार्चाय विकास कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ज्योति जोशी ने किया।
 इस अवसर पर डॉ. भारती जोशी, प्रो. किरण बगाना श्री संदीप सिंह रावत एवं श्रीमती कौषल्या सुतार कार्यालय सहायक, श्री दीपेंद्र सिंह पवार, श्री प्रतिक जोशी, मेघा सोलंकी, आदि उपस्थित रहे।


0 Comments