देवास। भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता मध्यभारत पश्चिमप्रांत की देवास शाखा के आतिथ्य में सेंट्रल इंडिया एकेडमी विद्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि अमरजीतसिंह जी खनूजा, विशिष्ट अतिथि चरणजीतसिंह अरोरा एवं अध्यक्षता रीजनल संस्कार प्रमुख सुरेन्द्र प्रधान ने की। राष्ट्रीय समूह गान के प्रांतीय संयोजक हेमंत वर्मा ने बताया कि प्रांतभर की टीमों ने अपने गायन कौशल का परिचय दिया। उज्जैन,शामगढ़ ,देवास ,मंदसौर,रतलाम, जावरा की कुल 7 शाखाओं की टीम ने हिस्सा लिया। देवास शाखा की किंग जॉर्ज स्कूल की टीम ने प्रांत में प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर मंदसौर शाखा की लोटस वैली स्कूल की टीम रही वही। उज्जैन सांदीपनी शाखा की ज्ञान सागर ग्लोबल एकेडमी की टीम को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कौस्तुभ नाइक,सोनाली पौराणिक एवं रविप्रकाश वाजपेई उपस्थित रहे। आरंभ में शाखा अध्यक्ष डॉक्टर मीना राव ने स्वागत भाषण दिया , मुख्य अतिथि अमरजीत खनूजा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में देशभक्ति की भावना प्रेरित होती है। कार्यक्रम का संचालन नवीन नाहर ने करते हुए भारत विकास परिषद की जानकारी सदन में रखी। सभी विजेताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई वही सांत्वना पुरस्कार प्राप्त सभी विद्यालय की टीमों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए अंत मे आभार प्रांतीय महासचिव विनोद काला एवं शाखा सह सचिव दीपिका गर्ग ने माना। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल, रीजनल अधिकारी रविंद्र सोनी राष्ट्रीय सेवा गतिविधि टीम सदस्य, सुनील लवंगिकर रिजनल संगठन सचिव, ओम प्रकाश गुप्ता रीजनल पर्यावरण कन्वीनर, ईश्वर पटेल प्रान्तिय मार्गदर्शक, शेखर नाहर प्रांतीय नेत्रदान प्रकल्प संयोजक, पप्पू सिंह सिसोदिया जावरा शाखा अध्यक्ष, दिनेश जी भावसार जावरा शाखा सचिव, अनिल वैष्णव अध्यक्ष सांदीपनि शाखा उज्जैन, नरेंद्र चौधरी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश डसानिया प्रांतीय संगठन सचिव वृषाली आप्टे सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य उपस्थित थे।


0 Comments