Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मीडिया संवाद एवं दीपावली मिलन’ कार्यक्रम: विधायिका और पत्रकारिता के बीच लोकतांत्रिक संवाद ...एक सशक्त मंच”- लोकतंत्र के दो स्तंभ एक मंच पर: सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का मीडिया संवाद एवं दीपावली मिलन”

मीडिया संवाद एवं दीपावली मिलन’ कार्यक्रम: विधायिका और पत्रकारिता के बीच लोकतांत्रिक संवाद ...एक सशक्त मंच”

- लोकतंत्र के दो स्तंभ एक मंच पर: सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का मीडिया संवाद एवं दीपावली मिलन”
देवास। भोपाल राजधानी के होटल लेक व्यू अशोका में रविवार को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) द्वारा आयोजित “मीडिया संवाद एवं दीपावली मिलन” कार्यक्रम में प्रदेशभर के पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वर्ष का विषय था “विधायिका एवं पत्रकारिता - लोकतंत्र के दो प्रमुख आधार स्तंभ।” कार्यक्रम लोकतंत्र की मजबूत जड़ों और पारदर्शी संवाद का प्रतीक बना। मुख्य अतिथि, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का प्रहरी है और जब विधायिका और मीडिया साझा मंच पर संवाद करते हैं, तब लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होती हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार केवल सूचना देने वाला नहीं है, बल्कि समाज का विचार निर्माता है और उसकी कलम जनता और सत्ता के बीच सशक्त सेतु का काम करती है। नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने कहा कि पत्रकार सच्चाई तक पहुँचने के लिए वही मेहनत करता है, जो एक वकील तर्क जुटाने में और जासूस सबूत ढूँढने में करता है। मीडिया लोकतंत्र की आवाज़ है और निष्पक्ष पत्रकारिता ही जनप्रतिनिधियों को सही दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और ट्रस्टी श्री एन.के. सिंह ने प्रेस क्लब के स्थायी भवन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से प्रेस क्लब सक्रिय है, लेकिन आज तक इसका कोई स्थायी भवन नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमंग सिंघार ने तत्काल घोषणा की कि सभी भोपाल विधायक पाँच-पाँच लाख रुपये देंगे, ताकि 15 दिनों के भीतर प्रेस क्लब भवन का निर्माण शुरू हो सके। इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद सभागार तालियों से गूँज उठा। मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए। श्री अरविंद शर्मा, प्रमुख सचिव विधानसभा ने पत्रकारिता को तथ्यों की तपस्या बताया और कहा कि निष्पक्ष रिपोर्टिंग ही लोकतंत्र का तापमान संतुलित रखती है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने पत्रकारों को समाज का आईना बताया और कहा कि उनकी निष्पक्षता लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखती है।विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक ने पत्रकारिता की पारदर्शिता और जनहित में भूमिका की सराहना की। अवधेश प्रताप सिंह, मानव अधिकार आयोग सदस्य ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है और पत्रकार मानवाधिकारों के प्रहरी है। आशीष अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि दीपावली का असली संदेश अंधकार मिटाना है और पत्रकार की कलम वह दीपक है जो विचारों के अंधकार को दूर करती है। कांग्रेस विचार विभाग के प्रमुख श्री भूपेंद्र गुप्ता ने कहा “लोकतंत्र में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन संवाद अनिवार्य है। मीडिया को संतुलित दृष्टिकोण पेश करना चाहिए।” विजय कुमार दास, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेस क्लब ने क्लब को पत्रकारों का परिवार बताया और कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश के हर जिले में पत्रकारों को साझा मंच और सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। गोविंद गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में मीडिया और विधायिका के रचनात्मक समन्वय को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताया और प्रेस क्लब की 55 नई जिला अध्यक्षों की घोषणा की। समारोह के अंत में दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ, जिसमें पत्रकारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और आयोजन समिति ने सभी मेहमानों के लिए स्नेहिल भोज की व्यवस्था की। यह मिलन समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि विधायिका और पत्रकारिता के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक बना। उमंग सिंघार द्वारा क्लब भवन निर्माण के लिए दिए गए आर्थिक सहयोग का वचन पत्रकारिता की आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री राजेश भाटिया ने किया। उन्होंने अंत में कहा, “पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रतिबद्धता है। जब विधायिका और मीडिया मिलकर लोकतंत्र के लिए काम करते हैं, तभी समाज में बदलाव और जनहित की वास्तविक अनुभूति होती है। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का यह प्रयास पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद, सहयोग और आपसी विश्वास की मिसाल है। उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। ”
देवास जिले से वरिष्ठ पत्रकार राजेश पाठक को देवास जिलाध्यक्ष के रूप मे नियुक्ति पर देवास जिले के सभी पत्रकारों मे ख़ुशी की लहर व्याप्त है इस अवसर पर सभी पत्रकारों की ओर से बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की गईं है।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...