देवास:सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड के कक्षा 10 के छात्र आहिल शेख ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 30 वीं राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। 
आहिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिंक 5000 मीटर पॉइंट रेस (RSFI) में स्वर्ण पदक (प्रथम स्थान) और रिंक एलिमिनेशन ट्रैक रेस (10,000 मीटर) में कांस्य पदक अंडर-18 वर्ग में हासिल किया। यह प्रतियोगिता एमराल्ड हाइट्स स्कूल, इंदौर में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई थी जिसमें पूरे राज्य से लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे आहिल की उपलब्धि और भी सराहनीय बन गई।
सेन थॉम एकेडमी के प्रबंधन, प्राचार्य और स्टाफ ने आहिल की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


0 Comments