निगम स्वच्छता टीम द्वारा किया गया, सोनकच्छ का दौरा किया,,,
सोनकच्छ को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने हेतु तैयार की जा रही कार्य योजनादेवास। भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 परिणाम के पश्चात सुपर स्वच्छता लीग अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी प्रतिस्पर्धा के तहत देवास और सोनकच्छ को स्वच्छ जोड़ी के रूप में स्थान मिला है। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के निर्देश अनुसार नियमित सोनकच्छ शहर में स्वच्छता टीम द्वारा अवलोकन कर वहां के नागरिकों की सोच में बदलाव कर स्वच्छता का स्वभाव एवं स्वच्छता की आदत बनाए जाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम निगम आयुक्त के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा नगर परिषद सोनकच्छ का दौरा किया। इस दौरान टीम द्वारा वार्ड में कचरा संग्रहण, स्त्रोत प्रथक्कीकरण, सार्वजनिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, बैकलेन सौंदर्यिकरण ,शहर में शौचालय एवं मूत्रालय की स्थिति के साथ तालाब व शहर में लीटर बिन आदि सुविधाओं का जायजा लिया। अवलोकन के दौरान नागरिकों से रात्रि कालीन सफाई, शहर में पॉलिथीन प्रतिबंध को लेकर जागरूकता आदि विषयों पर नागरिकों की प्रतिक्रिया ली गई। उल्लेखनिय है कि मिनिस्ट्री द्वारा इस कड़ी में शहर में दृश्यमान स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रयुक्त जल प्रबंधन, डिस्लेजिंग सेवाओं का मशीनीकरण, सफाई कर्मचारी कल्याण योजन के साथ नागरिक प्रतिक्रिया और शिकायतों के समाधान हेतु निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर निगम से स्वच्छ भारत मिशन सदस्यों की टीम उपस्थित रही।

0 Comments