जीवनभर की शिक्षा सेवा को मिला सम्मान, क्षिप्रा संकुल ने दी भावभीनी विदाई
देवास। जिले के क्षिप्रा संकुल में आज अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एवं उप प्राचार्य श्री कैलाश चंद्र सोनी को सेवा निवृत्ति एवं 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर स्नेहपूर्ण बिदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षिप्रा के सरपंच श्री विश्वास उपाध्याय थे, जबकि अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री राजीव सूर्यवंशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पी.टी.आई. श्री सलीम शेख, श्री आदिल पठान, श्री हबीब शेख, श्री चेतन उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी, एवं डी.पी.एस. कार्यालय से श्री ओमप्रकाश दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथि श्री सलीम शेख ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में श्री कैलाश चंद्र सोनी के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए गए सुनहरे पलों को याद किया और अपनी विशिष्ट शैली से सभी को भावुक कर दिया। अन्य अतिथियों ने भी मंच से अपने-अपने अनुभव साझा किए। सभी शिक्षकों एवं सहकर्मियों ने श्री सोनी का पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं सम्मान पत्र भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया। अतिथियों का स्वागत नीलिमा शाह, बाबूलाल पटेल, राजेश बराना, अर्जुन सिंह बैस, रितेश कौशल, जितेन्द्र मालवीय, उमा दुबे, रेखा सिंह, रजनीश मल्तारे, कमलदीप बैरागी, नानूराम वर्मा, हेमचंद, प्रवीण आशापूरे, राजश्री चिंचोलीकर, श्रीमती जोशी एवं शशि नागर ने किया। सम्मान पत्र का वाचन श्री साबिर शेख द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम सोनी, शीतल सोनी, अनामिका सोनी, अयना सोनी सहित परिवारजन, क्षिप्रा स्कूल के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्णकांत शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री अपूर्व सोनी ने व्यक्त किया।


0 Comments