देवास : देवास नगर निगम द्वारा एमजी रोड को 15 मीटर चौड़ा किए जाने को लेकर मार्ग पर आने वाले मकान एवं दुकानों को अतिक्रमण का नाम देकर तोड़ा जा रहा है जबकि वह अतिक्रमण नहीं है उनकी निजीभूमि है जिससे व्यापारियों मैं आक्रोश है इसी को लेकर शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनोज राजानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि चूकि एमजी रोड पर पुराने भवन बने हैं जिन पर अतिरिक्त मंजिल का निर्माण होना असंभव है । ऐसी स्थिति में नगर निगम के अधिकारियों का यह कहना कि हम व्यापारियों को एफ ए आर का लाभ व्यापारियों को देंगे यह उचित नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि हमारे भवन दुकान अतिक्रमण में नहीं है नगर निगम हमारी निजी भूमि ले रहा है इसलिए हमें हमारी भूमि का टी डी आर दिया जाय ।
इसी के साथ श्री राजानी ने क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नगर निगम महापौर और सभापति को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है जिसमें उनसे भी अनुरोध किया है कि वह व्यापारियों के हक में शासन से फैसला करवाए।
साथ ही श्री राजानी ने अनुरोध किया है कि नगर निगम का विशेष सम्मेलन बुलाया जाए एवं व्यापारी के हक में निर्णय लिया जाए की उनके तोड़े गए निर्माण के हक में नगर निगम के द्वारा टीडी आर दिया जाएगा।

0 Comments