चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जबरन सेवानिवृत्ति पर फेडरेशन ने प्रबंध निर्देशक को लिखा पत्र
देवास। बिजली कंपनियों में कंपनी कैडर चतुर्थ श्रेणी तकनीकी कर्मचारी की अवैधानिक सेवानिवृत्ति पर विद्युत कम्पनी कर्मचारी संघ फेडरेशन भडक़ उठा है। फेडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में ही निरस्त किए जा चुके ह्यूमन कैपिटल मैन्युअल को गलत तरीके से कर्मचारियों पर लागू कर कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्त किया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि फेडरेशन ने पूर्व में भी इस संबंध में चर्चा कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी से उक्त मामले में मार्गदर्शन चाहा गया, जिसमें पावर मैनेजमेंट कंपनी में स्पष्ट रूप से कहां है कि जो ह्यूमन कैपिटल मैन्युअल, कंपनी के आदेश दिनांक 09/09/2013 के माध्यम से पूर्व में ही निरस्त कर दिया गया है उस पर कोई भी मार्गदर्शन शेष नहीं रह जाता। इसके बावजूद, पीडि़त कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला। फेडेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मकसूद पठान एवं वरिष्ठ अध्यक्ष शंकरराव दलवी ने प्रबंध निर्देशक इंदौर को पत्र लिखकर इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए तत्काल निरस्तीकरण की मांग की है। इसके साथ ही वेजेस, नाइट अलाउंस, संविदा कर्मचारियों की वेतन विसंगति, सामग्री-सुरक्षा संसाधनों की कमी और आरडीएसएस योजना की अनियमितताओं सहित कई मुद्दों पर त्वरित समाधान की मांग की गई।

0 Comments