सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने सेनथॉम एकेडमी में जल संरक्षण के उपायों का किया निरीक्षण
देवास: सी.ई.ओ.जिला पंचायत,सुश्री ज्योति शर्मा ने सेनथॉम एकेडमी,भोपाल रोड का भ्रमण किया और विद्यालय में लागू किए गए जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के उपायों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौदौरान सूश्री ज्योति शर्मा के साथ पर्यावरणविद् डॉ. सुनीलचतुर्वेदी और डॉ. समीरानईम अमृत संचय अभियान भी उपस्थित रहीं। उन्होंने सतत विकास के लिए विद्यालय की विभिन्न पहल देखीं, जिनमें रूफवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, संकन तालाब और रिचार्ज शाफ्ट के माध्यम से वर्षा जल संचयन, सीवेज वाटर ट्रीटमेंट,आर.ओ. रिजेक्ट वाटर का पुनः उपयोग, ड्रिपइरिगेशन और स्प्रिंकलर्स जैसी सिंचाई की आधुनिक विधियाँ, तथा सोलर पैनल के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान श्री सुनील थॉमस,प्रेसिडेंट सेनथॉम ग्रुप ऑफ स्कूल्स, और श्री पुनीत उपाध्याय, प्राचार्य सेनथॉम एकेडमी, भी उपस्थित थे। सुश्री शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। यह निरीक्षण विद्यालय की जल उपयोग एवं पर्यावरण के प्रति अनुकूल प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


0 Comments