देवास। मलारा तहसील-बरघाट जिला शिवनी में आयोजित जिला कुश्ती संघ शिवनी एवं ग्रीन सीटी एसोसिएशन शिवनी के तत्वावधान में आल इंडिया ईनमी दंगल मलारा आयोजित कौमी एकता ईनामी दंगल का आयोजन 2 नवम्बर 2025 को सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस आल इंडिया इनामी कौमी एकता दंगल आयोजन में, हाजी लियाकत हुसैन मिलन को दंगल संयोजक  जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष शिवनी, एवं ग्रीन सीटी एसोसिएशन अध्यक्ष अल्ताफ उर रहमान  एवं स्थानीय चोलारी विधायक रजनीश सिंह ठाकुर व समिति के आसिफ पहलवान, प्रकाश पहलवान, सागर जयसवाल, आशिष नागपुरे, असलम भाई पत्ते वाले, मोहम्मद हसीब, मुकेश जैन धनोरा वाले, व अन्य सदस्यों  की उपस्थिति में पुष्प माला एवं शाल पहनाकर तथा मलारा कुश्ती दंगल आयोजन की विशेष ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र,के अनेक नामवर पहलवानों ने भाग लिया, कुश्ती मुकाबले देखने के लिए मलारा में हजारों की संख्या में कुश्ती दर्शकों का जन सेलाब उमड़ पड़ा, कुश्ती दर्शकों ने आयोजन में हुए आकर्षक मुकाबले के दांव-पेंच का लुत्फ उठाया। मलारा कुश्ती दंगल की मुख्य कुश्ती के मुकाबले में मलारा के अल्ताफ भाई के बेटे पहलवान नियाज अली ने अपने दम-खम दिखाएं और पाइंट के आधार पर सचिन पहलवान दिल्ली  को हराकर विजयी परचम लहराया दिया,यह कुश्ती मुकाबला देखकर दर्शक झुम उठें, आयोजन समिति द्वारा सभी विजेता एवं उप विजेता पहलवानों को नगद इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया। आयोजन समिति द्वारा कुश्ती खेल को बढ़ावा देने वाले एवं कुश्ती खेल को प्रमोट करने वाले कुश्ती प्रेमी हाजी लियाकत हुसैन मिलन को सम्मानित किए जाने पर लियाकत हुसैन मिलन ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर देवास शहर के हाजी लियाकत हुसैन मिलन को जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष शिवनी,दंगल संयोजक जनाब अल्ताफ उर रहमान द्वारा आयोजन में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। आयोजन समिति द्वारा मलारा कुश्ती दंगल में "मिलन" को सम्मानित किए जाने पर ईष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है,


0 Comments