श्री रामद्वारा में किया गया तुलसी विवाह का आयोजन
देवास। देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्रीरामद्वारा में किया गया तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। तुलसी विवाह के लिए गन्ने एवं पुष्प माला से मंडप तैयार किया गया। रामद्वारा के महंत स्वामी रामनारायण जी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व है। आज से सभी शुभ कार्य पुनः प्रारंभ हो जाते हैं। जिस घर में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है एवं तुलसी माता की रोज पूजा की जाती है उस घर पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है। संतराम सुमिरन जी एवं बाल संत पुनीत राम जी ने भी तुलसी पूजन किया एवं भजन प्रस्तुत किए। सभी भक्तजनों को तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर राम द्वारा सत्संग मंडल के सदस्य उपस्थित थे।


0 Comments