मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य 04 दिसंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण करें – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह,,,
ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों का वेतन निकालने वाले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करें,,,
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास 02 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋतु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य 04 दिसंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने विधानसभावार एसआईआर कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह निर्देश दिए कि एसआईआर कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाए। सभी अधिकारी एसआईआर के कार्य को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षकों की ई-अटेंडेंस की जानकारी लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित शत प्रतिशत शिक्षकों द्वारा ई-अटेंडेंस लगाई जाए। ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वालों को नोटिस दें और वेतन काटने की कार्यवाही भी करें। जिला शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करें। बीएलओ में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उन्हें छोड़ कर उन सभी शिक्षकों का वेतन रोके,जिन्होंने ई-अटेंडेंस नहीं लगाई है। उन्होंने ने अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन को निर्देश दिए ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों का वेतन निकालने वाले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करें। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी को निर्देश दिए कि महाविद्यालयों में ई-अटेंडेंस की समीक्षा करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी जिले में भ्रमण के लिए रोस्टर बनाये, अपने विभाग से संबंधी कार्यों का अवलोकन करें। भ्रमण रोस्टर नहीं बनाने एवं ब्लॉक लेवल पर मॉनिटरिंग नहीं करने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। जिला अधिकारी माह में कम से कम पांच दिन फील्ड में जाकर भ्रमण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में छात्रावासों का निरीक्षण करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में उपलब्ध नरवाई प्रबंधन उपकरण का ग्रामवार सर्वे करें। जिससे पता चले जिले में कितनी मशीनरी उपलब्ध हैं और कितनी आवश्यकता है। हमारा उद्देश्य है कि जिले में नरवाई नहीं जलनी चाहिए। सीसीबी बैंक से किसानों को ऋण उपलब्ध करा कर नरवाई प्रबंधन उपकरण क्रय कराए।कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं सभी कृषि संबंधित दवाई वितरण संस्थानों को पत्र जारी करें कि रबी और खरीब सीजन के दो माह पूर्व दवाइयों की जांच करवाकर, जांच का सर्टिफिकेट संस्थान में प्रदर्शित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अल्पावधि ऋण वितरण की वसूली, एमपीईबी द्वारा आरडीएसएस अंतर्गत किए जा रहे कार्य, सीएम हेल्प लाइन,अभिलेख दुरुस्ती, डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना, एक जिला-एक उत्पाद, वन अधिकार पत्र दावों की स्थिति, अमृत संचय और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्वच्छ भारत मिशन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, सीएम डेशबोर्ड, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

0 Comments