शासकीय सांदीपनि विद्यालय बालगढ़ में 04 दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रारंभ
देवास 26 दिसंबर 2025 [शकील कादरी] शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालगढ़ देवास में साइबर सुरक्षा जागरूकता जैसे सामयिक विषयों पर आधारित लघु नाटिकाओं के साथ 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि शुक्रवार 26 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिदिन एक लघु नाटिक के साथ दिन की शुरुआत होगी। इसके पश्चात शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन इनडोर एवं आउटडोर खेल एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस में श्री विकास मोहने एवं श्री ऋषभ पटले के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता तथा स्वदेशी ऐप जोहो के उपयोग से संबंधित 2 लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति दी गई। जिसमें डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचने के प्रतिजागरूकता का संदेश दिया गया। साथ स्वदेशी ऐप जोहो की विस्तृत जानकारी दी गई। शुक्रवार को आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, निबंध, शुद्धलेखन, संस्कृत प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच (सीनियर) संस्कृत गीत/ कविता/ श्लोक प्रतियोगिता, योग, कैरम, शतरंज, स्क्रैच जूनियर, एवं ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता शामिल है।
शनिवार को ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
प्राचार्य श्री बंसल ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर शनिवार को कक्षा 6 से 12वीं तकअपने विषय शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार किए गए मॉडल, चार्ट, तथा आर्ट एंड क्राफ्ट आदि की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया जाएगा। अभिभावकों एवं बच्चों के अवलोकन के लिए प्रदर्शनी 12 बजे से 3 बजे तक खुली रहेगी।
सोमवार 29 दिसंबर को ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
प्राचार्य श्री बंसल ने बताया कि सोमवार दिनांक 29 दिसंबर के कार्यक्रम की शुरुआत श्री अतुल कुमार शर्मा और श्री अनिल आर्य के मार्गदर्शन में तैयार संस्कृत नाटिका से होगी। इसके पश्चात कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, लेमनरेस, ड्रिबलिंग द बॉल, रंगोली, मेंहदी, केश सज्जा, फ्रूट एवं सलाद सज्जा तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी (जूनियर) का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं का समापन 30 दिसंबर को होगा
प्राचार्य श्री बंसल ने बताया कि आयोजन के अंतिम दिवस दिनांक 30 दिसंबर 2025 को श्रीमती भारती जायसवाल, कृष्णा अग्रवाल एवं रेखा दुबे के मार्गदर्शन में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों द्वारा अभिनीत लघु नाटिक से शुरुआत होगी। इसके पश्चात आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल्स, हिंदी मौलिक गीत एवं कविता, एवं सोलो नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। विद्यार्थियों की समस्त प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद स्टाफ की चेयर रेस के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा।उल्लेखनीय है कि शासकीय सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां वर्ष भर सहअकादमिक गतिविधियां संचालित होती रहती है, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने एवं अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते है।

0 Comments