Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास पुलिस ने प्रदेश स्तर पर दिखाया दम,09 पुलिस कर्मचारी हुए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क से सम्मानित,,भिण्ड के बाद देवास पुलिस को मिले सर्वाधिक प्रशस्ति पत्र

देवास पुलिस ने प्रदेश स्तर पर दिखाया दम,09 पुलिस कर्मचारी हुए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क से सम्मानित,,,

भिण्ड के बाद देवास पुलिस को मिले सर्वाधिक प्रशस्ति पत्र 
 देवास: पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में देवास पुलिस द्वारा निरन्तर अलग-अलग आयामों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में हाल ही में म.प्र. के मुखिया पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क की घोषणा की गई,जिसमें प्रदेश स्तर पर 100 पुलिस कर्मचारियो को सम्मानित किया गया,जिनमें से 09 पुलिसकर्मी देवास के है । जिनके निरीक्षक शशिकांत चौरसिया,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र को दिनांक 01.07.2024 से नवीन आपराधिक कानून लागू होने के पश्चात् धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत 190 व्यक्तियों को 47 लाख रूपये की राशि से बाउण्ड कराया गया, धारा । 29 बीएनएसएस के तहत 117 आदतन अपराधियों को 89 लाख रूपये की राशि से बाउण्ड ओव्हर करवाया गया तथा 170 बीएनएसएस के तहत 398 व्यक्तियों को 01 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि से बाउण्ड ओव्हर करवाया गया तथा 35 बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई एवं 141 बीएनएसएस के तहत बदमाशों के द्वारा पुनः अपराध घटित करने पर 10 अपराधियों से 2,15,000/-रूपये की बाउंड राशि जप्त की गई, जिसके परिणाम स्वरूप विगत वर्षों की तुलना में गंभीर अपराधों यथा हत्या के प्रकरणों में 100 प्रतिशत, हत्या का प्रयास के प्रकरणों में 50 प्रतिशत तथा बलात्कार के प्रकरणों में 40 प्रतिशत की कमी आई है। विगत 02 वर्षों के कार्यकाल में थाना क्षेत्र में एक भी हत्या की घटना घटित्त नहीं हुई। इसी प्रकार सायबर फ्रॉड के प्रकरणों में 98 आवेदकों से फ्रॉड की गई राशि में से 16,41,288/- रूपये की राशि वापस करवाई जाने हेतू प्रशंसित किया गया है 
निरीक्षक अमित सोलंकी,थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस,सउनि अजय शर्मा ,प्रधान आरक्षक 290 कुलदीप सिंह,प्रधान आरक्षक 811 हिमांशु सिंह आरक्षक 1014 संदीप को अमलतास विश्वविद्यालय अन्तर्गत हुई 23 लाख की चोरी का सफल खुलासा कर सम्पूर्ण मश्रुका बरामद करने हेतु प्रशंसित किया गया है,सहायक उप निरीक्षक राजेश भारद्वाज,प्रभारी रीडर शाखा देवास को लगातार चिन्हित प्रकरणो में होने वाली पेशियों पर साक्षियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रखने हेतु संबंधित प्रकरण के नोडल अधिकारी एवं थाना प्रभारी से दिन प्रतिदिन सम्पर्क कर साक्षियों को माननीय न्यायालय में उपस्थित रखवाये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई,जिसके फलस्वरूप वर्ष 2025 में 01 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक मात्र 04 माह की अवधि में 13 चिन्हित प्रकरणों में निर्णय पारित हुए हैं,जिनमें से 11 प्रकरणों में दोषसिद्धी एवं 02 प्रकरणो में दोषमुक्ति होकर सजायाबी का प्रतिशत् 86 प्रतिशत रहा है । जो कि वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 की अपेक्षा काफी अधिक है । उक्त उत्कृष्ट कार्य हेतू सहायक उप निरीक्षक राजेश भारद्वाज,प्रभारी रीडर शाखा देवास प्रशंसित किया गया है । प्रधान आरक्षक 802 सचिन चौहान 09.प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर को सायबर फ्रॉड के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के अनुक्रम में लगातार सफल प्रयास करते हुए थाना प्रभारी एवं थाना सायबर मित्रों से समन्वय स्थापित कर आवेदकों की अधिक से अधिक राशि होल्ड करवाई जाकर फ्रॉड राशि को माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आवेदकों के खाते में वापस करवाये जाने में सराहनीय भूमिका निभाई गई, जिसके फलस्वरूप जिला देवास के नागरिकों में सायबर फ्रॉड के अंतर्गत व्यापक जागरूकता आने से प्रतिमाह औसत रजिसटर्ड सायबर शिकायतें 53 से बढ़कर 194 हो गई, जिसमें विगत 06 माह में 1.10 करोड़ राशि होल्ड, 82 लाख राशि रिफण्ड एवं 249 सायबर पीडितों को राहत प्रदाय की गई । इसी प्रकार डिजिटल अरेस्ट के प्रकरणों में लगातार सायबर जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को समझाईश देकर डिजिटल अरेस्ट के प्रकरणों में प्रभावी नियंत्रण कर 129 डिजिटल अरेस्ट रूकवाये जाने संबंधी उत्कृष्ट कार्य हेतू प्रशंसित किया गया है ।
उक्त सराहनीय उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने सभी को शुभकामना पत्र प्रेषित किया एवं आगे आने वाले दिनों में भी उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन करने हेतू प्रेरित किया !

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...