पेंशनर दिवस के अवसर पर पेन्सनर संघ कि वर्ष 2026 की कार्ययोजना बनाई,,
देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास कि जिला कार्यकारिणी बैठक पेंशनर दिवस के अवसर पर मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में संघ के संस्थापक संरक्षक एम एल मालवीय देवड़ा के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष देवीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला सचिव अरविंद शर्मा ने सभी को पेंशनर दिवस की बधाई शुभकामना देने के साथ ही बैठक के प्रमुख विषय प्रस्तुत किये। आज की बैठक में लक्ष्मी नारायण मोहरी, अनिल नागर, अशोक चौहान, अरुण शैव्य, कांतिलाल पटेल, छोटेलाल माली, प्रमोद भावसार, कालूराम नवगोत्री, राधेश्याम शर्मा, शंकर लाल शर्मा, सतीश तिवारी, प्रकाश चौधरी, गोवर्धनसिंह जलखेडिया, एम एल मालवीय, देवीशंकर तिवारी, अरविन्द शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे। सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी वर्ष 2026 में संघ द्वारा अपने नियमित सभी कार्यक्रम यथावत नियमित रुप से किये जाए। महिला सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में संघ में जोड़ा जाए, तहसील स्तर पर वार्षिक सम्मेलन यथा समय पूर्ण किया जाए एवं नए ब्लॉक बरोठा एवं विजयागंज मंडी वर्ष 26 में अपनी संपूर्ण गतिविधि पृथक से आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी का गठन कर जिला को अवगत करावे। निर्णय लिया गया कि तहसील संगठन अपना अंशदान जिले को यथा समय प्रदान करें एवं जिला स्तरीय बैठक में तहसील से कोई भी एक व्यक्ति प्रतिनिधि के रूप में अवश्य उपस्थित हो। सदस्यता अभियान की सक्रियता में राशि प्राप्त होने पर ही रसीद प्रदान की जावे निर्णय लिया गया। सभी पेंशनर्स साथी अपने बैंक अकाउंट में पत्नी का संयुक्त अकाउंट करावे कारण जिन लोगों ने नहीं करा रखा है एवं नॉमिनी भी तय करें इससे बाद में आने वाली कठिनाई से बचा जा सकता है। जिला स्तर पर प्रति माह डॉक्टर एस एस मालवीय के सहयोग से निशुल्क आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर का लाभ जिला स्तर के वरिष्ठ जन भी उठावे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अरविन्द शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष अनिल नागर ने किया।

0 Comments