देवास। महाराष्ट्र समाज रोड स्थित यशफीन क्लीनिक पर 25 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आंखों की जांच का शिविर आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन डॉ. रईस कुरैशी के यशफीन क्लीनिक पर किया जाएगा, जिसमें इंदौर से आए अनुभवी विशेषज्ञ मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। शिविर का समय प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। स्थान यशफीन क्लीनिक, खारी बावड़ी चौराहा, देवास निर्धारित किया गया है। शिविर में शंकरा आई केयर हॉस्पिटल, इंदौर की अनुभवी एवं प्रशिक्षित विशेषज्ञ टीम द्वारा आधुनिक एवं उच्च तकनीकी मशीनों से आंखों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ डॉ उजमा हबीब शेख, डॉ यशफीन कुरैशी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का व्यापक परीक्षण एवं उन्हें परामर्श दिया जाएगा। सामान्य चिकित्सा परामर्श की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध रहेगी। टीम उलेमा ए देवास के अनुसार शिविर में आने वाले सभी मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी। विशेष रूप से जरूरतमंद मरीजों के लिए मोतियाबिंद (आंखों) का ऑपरेशन शंकरा आई केयर हॉस्पिटल, इंदौर में पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। शिविर में जिन मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया जाएगा, उन्हें उसी दिन बस द्वारा इंदौर ले जाया जाएगा तथा एक दिन बाद देवास वापस लाकर छोड़ा जाएगा। इस दौरान मरीजों के आने-जाने, रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। पंजीयन के लिए 8770566687, 8085 659 641, 9893847197 एवं 9009224777, 9827315424 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए डॉ. रईस कुरैशी से मोबाइल नंबर 98273 32082 पर भी संपर्क किया जा सकता है। आयोजकों ने मरीजों से अपील की है कि वे अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी अवश्य लाएं तथा यदि किसी बीमारी का उपचार चल रहा हो तो संबंधित डॉक्टर का पर्चा साथ लेकर आएं।

0 Comments