साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन
देवास: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन तथा वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती गीता ठाकुर के नेतृत्व में वन स्टॉप सेंटर एवं हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन (HEW) द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक शकील कादरी प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील की उपस्थित में केस वर्कर श्रीमती शिल्पा गेहलोत द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, 181 महिला हेल्पलाइन, तथा वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध विभिन्न सहायता सेवाओं पुलिस सहायता, विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं अस्थायी आश्रय आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक शकील कादरी प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील की उपस्थित में केस वर्कर श्रीमती शिल्पा गेहलोत द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, 181 महिला हेल्पलाइन, तथा वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध विभिन्न सहायता सेवाओं पुलिस सहायता, विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं अस्थायी आश्रय आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसके साथ ही, महिला सशक्तिकरण केंद्र की ऑपरेटर सुश्री पायल नागर ने साइबर क्राइम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सतर्क रहने की सलाह दी तथा ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, फिशिंग, फेक आईडी जैसे साइबर अपराधों के उदाहरण देकर उनसे बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे !

0 Comments