देवास में चाट चौपाटी की दुकानों पर जांच कार्यवाही कर अनियमितता पाये जाने पर जुर्माना लगाया एवं खराब खाद्य सामग्री का विनष्टकीरण किया गया
देवास, 12 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] देवास में ए.बी. रोड पर वनमंडल एवं कैलादेवी चौराहे पर संचालित चाट चौपाटी की दुकानों की जांच अतिरिक्त तहसीलदार श्री कपिल गुर्जर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती हिमाली सोनपाटकी द्वारा की गई। जांच कार्यवाही में कुल 26 ठेलों एवं दुकानों की जांच करते हुए अनियमितता पाये जाने पर जैन श्री के फेमस मूंग भजिये, न्यू सौरभ कलकत्ता एग रोल प्वाईंट, शालीमार फॉस्ट फूड, भैरूनाथ स्वीट्स एण्ड नमकीन, हटके वादा पराठा पाईंट एवं जलेबी की दुकान सहित अन्य दुकानों पर कार्यवाही करते हुए कुल 05 हजार रूपये का अर्थदण्ड कर वसूली की गई एवं खराब तेल एवं सामग्री मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पूर्व में लिये गये नमूनों पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवास न्यायालय द्वारा 18 प्रकरणों में आदेश पारित करते हुए कुल 09 लाख 85 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

0 Comments