Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ई अटेंडेंस व्यवस्था अव्यवहारिक है-संयुक्त शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

ई अटेंडेंस व्यवस्था अव्यवहारिक है-
संयुक्त शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
देवास। [शकील कादरी] संयुक्त शिक्षक संघ देवास के पदाधिकारियों के आह्वान पर आज ई अटेंडेंस के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तहसीलदार दीपिका पाव को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस व्यवस्था से संपूर्ण शिक्षक समाज नाराज है, दुखी और मानसिक रूप से प्रताड़ित है । और यह व्यवस्था बाकी सभी विभागों पर लागू क्यों नहीं है? ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश शासन ने शिक्षकों को हमारे शिक्षक एप से हाजिरी लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। चूंकि हमारे शिक्षक ऐप में कई खामियां हैं। कहीं पर नेटवर्क नहीं मिलता है तो कहीं पर स्लो नेटवर्क मिलता है इस वजह से शिक्षक घंटो तक ई अटेंडेंस लगाने के चक्कर में पड़े रहते हैं। कई बार लोकेशन की समस्या होती है। शिक्षक स्कूल परिसर में होते हैं और लोकेशन बहुत दूर बता रहा होता है इस वजह से उनकी ई अटेंडेंस नहीं लग पाती है।  कई बार चेहरे का मिलान नहीं होता तो कई बार आंखों की पुतली का मिलान नहीं होता। एक बार जिस लोकेशन से हाजिरी लगा दी जाती है उसी लोकेशन से लॉग आउट होना पड़ता है ऐसी स्थिति में जब शिक्षकों को बीच में कोई काम आता है तो उसे पुनः उसी लोकेशन पर जाकर हाजिरी लगानी होती है। ऐसे में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। ऐसी ही तमाम परेशानियां है। ई अटेंडेंस व्यवस्था के बारे में शिक्षकों की सेवा शर्तों में भी इसका उल्लेख नहीं है। शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन में मांगे रखी है कि राज्य शिक्षा सेवा में अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति 1 जुलाई 2018 से की गई है उसे दिन के बाद से आज दिनांक तक अध्यापक संवर्ग से नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठ तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता न मिलने के कारण अनेक लाभों से वंचित होना पड़ रहा है इसलिए अध्यापक संपर्क को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए। मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाकर निष्ठा पूर्ण कार्य करते हैं इसी का परिणाम है कि प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शासकीय विद्यालयों के बच्चे स्थान बनाते हैं इसलिए नियमित उपस्थिति के लिए  अव्यावहारिक ई अटेंडेंस व्यवस्था को बंद किया जाए। अतिथि शिक्षकों की सेवाओं में वर्ष भर निरंतरता रखी जाए। पुरानी पेंशन (ओ पी एस ) बहाल की जाए । शिक्षक संगठन इस व्यवस्था के खिलाफ 25 दिसंबर को अंबेडकर पार्क भोपाल में प्रदर्शन करने के अपनी योजना बना चुके हैं। इस अवसर पर शिक्षक संगठनों के तमाम पदाधिकारी मुख्य रूप से अर्जुन सिंह चावड़ा, हिमरत सिंह तोमर, दिनेश चौधरी, साबिर शेख, विनोद सिंह नामदेव, अरुण मिश्रा, ज्योति बाड़ेकर दशरथ सिंह सेंधव, राजेंद्र चौहान, मयंक दुबे, भूपेंद्र शर्मा, दिनेश व्यास, पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया, आतिश कनासिया अरविंद सिंह गौर, किशोर वर्मा, सुनील कुमावत, रेखा गौड़, रफत कुरैशी, संजीदा कुरैशी, रजनी ठाकुर, हंसा चौधरी, कविता कल्याणे, अनिल परमार, अश्विन मिश्रा, चंद्रशेखर राव, चंद्रमणि जोशी, हुकुम सिंह चावड़ा, हुकुम सिंह जादौन, मुकेश श्रीवास्तव, विनोद मंडलोई, अनीता शिवहरे, रेखा मुकाती , स्लाम घोरमारे सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अर्जुन सिंह चावड़ा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी अरुण मिश्रा ने दी ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...